खरोरा। भरत विद्यालय खरोरा में आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के योग शिक्षक योगेंद्र त्रिपाठी के द्वारा सर्वप्रथम प्रार्थना से आरंभ करते हुए, ग्रीवा चालन, स्कन्ध संचालन, कटि चालन,घुटना संचालन, शिथलीकरण अभ्यास कराया, तदुपरांत योगासन में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति प्राणायाम, भ्रामरी ,प्राणायाम जैसे अनेकों योगाभ्यास कराया गया। योग क्रिया के समापन उपरांत विद्यालय के उपप्राचार्य हरीश देवांगन द्वारा योग निरंतर करने हेतु संकल्प दिलाई गई। इस अवसर में विद्यालय के प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, संस्थापक सदस्य ईश्वरी प्रसाद देवांगन, राजीव अग्रवाल, यज्ञदत्त शर्मा, संदीप सोनी, भरत पंसारी, सुरेंद्र छाबड़ा, शर्मा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की दीदी उमा दीदी का उद्बोधन हुआ व प्रजापिता परिवार के लोग भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।व्याख्याता पी देवांगन, महेंद्र साहू, डोमार सिंह यादव, अमर बर्मन सहित नगर के वरिष्ठ जन, विद्यालयीन स्टॉफ (हिंदी/अंग्रेजी माध्यम) एवम छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।
खरोरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

By
lochan Gupta
