जशपुर। अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहले मामले में दो ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई वहीं 3 गंभीर रूप से घायल है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर से दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर और खलासी को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया, वहीं दूसरा ड्राइवर ट्रक पलटने से नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा मामला बगीचा थाना का है, जहां दो बाइक सवार आपस में भीड़ गए। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। घायल का प्राथमिक उपचार बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायल बगीचा थाना के कालिया गांव के रहने वाले हैं। टक्कर मारकर फरार हुए, वह स्कूली बच्चे थे। बगीचा पुलिस जांच में जुट गई है।
तीसरे केस में अवैध उत्खनन कर मुरूम लेकर आ शहर की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक चला रहे 17 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद अवैध उत्खनन को लेकर स्थानीय रहवासियों में नाराजगी है। घटना शहर के वार्ड क्रमांक 7 की है। घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक आशीष के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मौके से फरार हुए ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
सडक़ हादसों में 2 की मौत
ट्रक के नीचे दबा ड्राइवर, ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा
