जशपुरनगर। जिले के मनोरा चौकी थाना क्षेत्रांतर्गत में आपसी विवाद में टांगी से हमला कर किया था, जान से मारने का प्रयास, आरोपी आरोपी ढडुवा उर्फ धूरवा राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थिया नैहरीन बाई, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम गढिय़ोटोंगरी ने 23 अक्टूबर को सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अक्टूबर को उनके गांव में कर्मा का त्यौहार मनाया जा रहा था, शाम के समय, गांव के अखड़ा के पास नाच गान चल रहा था, इसी दौरान किसी बात को लेकर आरोपी धूरवा राम व उसके पति धर्मजीत राम के मध्य वाद विवाद होने लगा व हाथ मुक्का से मारपीट भी किया जाने लगा, तब गांव के लोगों के द्वारा बीच बचाव कर, झगड़ा को शांत कराया गया, परंतु आरोपी धूरवा राम, गुस्से में अपने घर चले गया, व अपने घर से टांगी लेकर, रास्ते में उसके पति धर्मजीत राम के आने का इंतजार करने लगा, रात्रि करीबन 01 से 02 बजे के मध्य उसका पति धर्मजीत राम जब अकेले वापस अपने घर आ रहा था, तभी रास्ते में आरोपी धूरवा राम के द्वारा, अचानक गंदी गालियां देते हुए, जान से मारने की धमकी देते हुए, उसके पति धर्मजीत राम पर टांगी से वार कर दिया गया, जिससे उसके पति धर्मजीत राम के सिर, जबड़ा व पीठ में गंभीर चोट लगी है। जिसे इलाज हेतु शासकीय अस्पताल जशपुर लाया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी धूरवा राम के विरुद्ध बी एन एस की धारा 296,351(1),118(1) व 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया गया। विवेचना के दौरान चौकी मनोरा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी धूरवा राम को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। व आरोपी के कब्जे से घटना कारीत में प्रयुक्त टांगी को भी जप्त कर पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी मनोरा दिनेश कुमार पुरैना, सहायक उप निरीक्षक शांति प्रमोद टोप्पो, प्रधान आरक्षक प्रीतम टोप्पो, आरक्षक रोशन कुमार पैंकरा, चुरावन साहू, रविन्द्र सिंह पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
आपसी विवाद में टांगी से हमला, आरोपी गिरफ्तार



