रायगढ़। जिले में शादी का झांसा देते हुए महिला से संबंध बनाने के बाद शादी से मुकर जाने वाले फेरबी आशिक के खिलाफ पुलिस ने पीडिता की शिकायत के बाद अपराध दर्ज करने का मामला सामने आया है। उक्त मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र की महिला ने अमित राठिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शादी का झांसा देते हुए उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीडिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दो साल पहले अमित राठिया से उसका जान पहचान हुआ था। इस दौरान इस बीच 2023 में अमित ने प्यार का इजहार करते हुए उसे घर के पीछे स्थित बाड़ी में ले जाकर उसके साथ कई बार संबंध बनाया।
पीडि़ता ने बताया कि अमित राठिया के साथ उसके प्रेम संबंध की जानकारी उनके परिजनों को हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने समाज के ही एक लडक़े साथ पूरे रीति रिवाज के साथ 26 अपै्रल को उसकी शादी कर दी थी।
किया था झूठा वादा
पीडिता ने यह भी बताया कि अमित राठिया को मेरी शादी के बारे में बताई तो उसने कहा कि अभी तुम अपने समाज के लडके से शादी कर लो बाद में मैं तुम्हे अपना लूंगा, अपने पास बुला लूंगा। तब मैं शादी कर ली और इस बीच मैं अपने ससुराल में थी इस बीच पति से मेरा पति पत्नि जैसे संबंध नही था।
शादी का झांसा देकर प्रेमी लूटता रहा आबरू
पीडिता की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
