रायगढ़। शहर के बाउलीकुंआ निवासी सोनी बाई देवांगन का रविवार को दोपहर करीब 12 बजे 108 साल की उम्र में निधन हो गया। स्व. सोनी बाई देवांगन मिलनसार, मृदुभाषी और धार्मिक विचारधारा की महिला थी। इनके निधन से समाज में शोक व्याप्त है। वहीं रविवार को दोपहर करीब 4 बजे उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा निकाली और राजीवनगर स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। श्रीमती सोनी बाई अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्री सहित नाती-पोता से भरापूरा परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गई है।