रायगढ़। ट्रेन में सफर करने के दौरान एक यात्री की मौत हो गई तो वहीं एक बुजुर्ग पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ आने से मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा प्रांत के ग्राम बाघोड़ी-मधुसुदनपुर निवासी जयराम गोड पिता त्रिनाथ गोड (42 वर्ष) विगत छह माह पहले गुजरात कपड़ा मिल में काम करने के लिए गया था। जिससे शुक्रवार को वहां से बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस में बैठकर अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान शुक्रवार को रात में ट्रेन जब रायगढ़ स्टेशन पहुुंचा तो वह गेट के पास आ गया, इस दौरान स्टेशन से ट्रेन निकलकर जब चक्रधरनगर फाटक पार किया तो जयराम चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसके शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। वहीं शनिवार को सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दिया, जिसे पुलिस ने उसके शव को मरच्यूरी में रखवाते हुए जब जेब जांच किया तो उसमें से आधार कार्ड मिला, जिसके सहारे परिजनों की तलाश मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं दूसरी घटना जीआरपी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के मोची पारा निवासी पुनऊराम सतनामी पिता स्व. कुशल सतनामी (70 वर्ष) विगत कुछ साल से जुटमिल थाना क्षेत्र के अमलीभौना स्थित इंदिरा निवासी में रहकर रायगढ़ में रामनिवास टाकीज के पास ओवरब्रिज के नीचे मोची का काम करता था। ऐसे में शनिवार को भी उसने काम करने के लिए आया था। इस दौरान शाम करीब 4 बजे ओवरब्रिज के नीचे से पटरी पार कर रहा था, तभी किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दिया, जिससे जीआरपी पुलिस ने रविवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रेन से गिरने व चपेट में आने से दो लोगों की मौत
