रायपुर। कवर्धा हिंसा मामले में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। 21 सितंबर शनिवार को पूरा प्रदेश बंद रखने की बात कांग्रेस ने कही है। हालांकि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में यह तय हुआ कि बंद को व्यापारी समर्थन नहीं देंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से कहा गया है कि इतने शॉर्ट नोटिस पर प्रदेश की दुकानों को बंद करना मुमकिन नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देकर 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद रखने कहा था।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसिन ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पत्र हमें 20 सितम्बर शुक्रवार को मिला। इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कराए जा रहे बंद को समर्थन देने का आग्रह किया गया है। बंद का समर्थन करना केवल कार्यकारिणी का क्षेत्राधिकार है। इतने अल्प समय में कार्यकारिणी की बैठक बुलाना संभव नहीं है। साथ ही चेंबर ने कहा कि, छोटे-छोटे व्यापारी, रेहड़ी पटरी, एवं व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं। फल-सब्जी, दूध एवं अन्य कच्चे सामान का व्यवसाय करने वालों को आकस्मिक बंद से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। लिहाजा ‘छत्तीसगढ़ बंद’ का समर्थन करने में चेंबर असमर्थ है। बंद को लेकर हुई बैठक में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, समेत सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
हम सडक़ों पर उतरेंगे
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था से जनता नाराज है। हम सडक़ों पर उतरेंगे। प्रदेश के गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जिस क्षेत्र से आते हैं वहां पुलिस टॉर्चर से प्रशांत साहू की मौत हो गई। इस हत्या के विरोध में समस्त जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष बाजार बंद करवाएंगे। हम सभी स्कूल, कॉलेज व्यापारिक संस्थान, इंस्टीट्यूट,शॉपिंग मॉल, किराना स्टोर, बाजार बंद करने की अपील करेंगे।
स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूलों पर छोड़ा
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसो. के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि बंद के हालात को देखते हुए ये फैसला हमने स्कूलों पर छोड़ा है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद होंगे या नहीं स्कूल को तय करना है। इसकी सूचना स्कूल मैनेजमेंट की ओर से संबंधित छात्रों के पैरेंट्स को दे दी जाएगी।
कांग्रेस के बंद से चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया इनकार
कहा-शॉर्ट नोटिस पर नहीं कर सकते समर्थन, कवर्धा-कांड पर कल बुलाया गया है छत्तीसगढ़ बंद
