रायगढ़. अंजनी स्टील प्लांट में काम करने के दौरान एक श्रमिक ऊंचाई से गिर कर घायल हो गया था, जिसे अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के आरा जिला निवासी राकेश सिंह पिता भागवत सिंह (28 वर्ष) विगत कुछ माह से पूंजीपथरा में रहकर गेरवानी स्थित अंजनी स्टील प्लांट में हेल्फर का काम करता था। ऐसे में शुक्रवार को सुबह भी उसने काम पर गया था, इस दौरान ऊंचाई पर चढकऱ काम कर रहा था, तभी अचानक दोपहर करीब 12 बजे अनियंत्रित होकर ऊपर से गिर गया, जिससे उसके सिर सहित अन्य जगह गंभीर चोट लग गई। वहीं उक्त हादसा होते ही आसपास काम कर रहे अन्य श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए और इसकी जानकारी प्लांट मैनेजर को दिया, जिससे उसे आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। वहीं बताया जा रहा है शनिवार को परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनेां को सौंपा जाएगा।
लगातार हो रहे हादसे
उल्लेखनीय है कि जिले में चल रहे दर्जनेां की संख्या में प्लांट व उद्योगों में सुरक्षा का इंतेजाम नहीं होने के कारण आए दिन किसी न किसी प्लांट में श्रमिक हादसे का शिकार हो रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी प्लांटों की सही तरीके से जांच नहीं हो रहा है। वहीं देखा जाए तो विगत दिनों मोनेट में भी हादसा होने से एक श्रमिक की मौत हुई थी। इसके बाद सप्ताहभर पहले एनआर प्लांट में एक क्रेन आपरेटर की मौत हो गई थी। ऐसे में प्लांट मालिक सुरक्षा की व्यवस्था न करते हुए श्रमिकों की मौत होने पर मुआवजा देकर मामले को रफा-दफा कर लिया जाता है और विभाग देखते रह जाता है।
अंजनी स्टील प्लांट में हादसा, श्रमिक की मौत
