सारंगढ़। वनविभाग में कार्य रत छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज तूता नया रायपुर में 41 वा दिन है जिस में शासन प्रशासन के द्वारा उनके पक्ष में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है जिसमें धरना प्रदर्शन के दौरान तीन साथियों की धरना प्रदर्शन के दौरान निधन हो चुका है। इसमें शासन और प्रशासन के द्वारा किसी ढांढस व संवेदना व्यक्त तक नहीं गया है जो छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगियों के लिए बड़ी विनंबना हैं। वर्तमान में बीजेपी सरकार के द्वारा सत्ता में आने से पहले हमारे मंच में आकर हमे यदि हमारी सरकार बनती है तो नियमित व स्थाईकरण करने का वादा के साथ साथ घोषणा भी किया गया था और हमने बीजेपी सरकार को जिताने के लिए पूरे जोर लगा दिया किंतु आज उनके द्वारा हमसे मिलना तो दूर हमसे बात करने को तैयार नहीं हैं।
तूता नया रायपुर में दैनिक वेतन भोगियों का अनिश्चित कालीन का प्रदर्शन अब तक जारी है। इनके द्वारा शासन प्रशासन से प्रमुख दो मांग रखे गए हैं अकास्मिकता सेवानिधि नियम लागू एवम स्थाईकरण करने के लिए। अकास्मिकता सेवा निधि विभागीय की पूरा करना विभागीय प्रक्रिया है जिसमें आसानी से पूर्ण किया जा सकता था। धरना स्थल में 5 साथियों के द्वारा भूख हड़ताल में है। यदि इनकी मांग जल्द ही पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन चेतावनी दी है।जो की इसके लिए शासन और प्रशासन दोनो जवाबदार रहेंगे। और इसका परिणाम नगरी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देखने को मिलेगा। उक्त जानकारी वनविभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 548 के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार यादव, जिला अध्यक्ष कीर्तन चौहान,जिला उपाध्यक्ष राम कुमार स्वर्णकार, संगठन मंत्री राम कुमार साहू केशव निषाद सचिव एवं संगठन के समस्त सदस्य के द्वारा दिया गया है।
दैनिक वेतन ‘वन कर्मचारी संघ’ का हड़ताल
