सरिया/बरमकेला। कलस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव 2025 (फिट युवा फॉर विकसित भारत) का शानदार आगाज हुआ। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने 28 अक्टूबर मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेओना के खेल मैदान में में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। कबड्डी प्रतियोगिता में पहला मैच ग्राम छेवारीपाली और बिलाईगढ़(अ) के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों की प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लिहाजा मैच टाई हो गया जिसके उपरांत पुन: कराया गया जिसमें ग्राम छेवारीपाली की टीम ने बिलाईगढ (अ) को 03 अंकों से परास्त कर विजय श्री हासिल किया।
तीन चरणों में होंगे प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता तीन चरणों में कलस्टर,जोन फिर विकासखण्ड स्तरीय आयोजित होंगे। प्रथम चरण में साल्हेओना कलस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में कुल नौ ग्राम पंचायतें क्रमश: साल्हेओना,गोबरसिंहा, मानिकपुर (बड़े),छेवारीपाली,बरगांव,बिलाईगढ़ (अ),कटंगपाली (अ),नौघटा एवं मारोदरहा शामिल है।
कुल दस प्रकार की खेल होंगे आयोजित
सांसद खेल महोत्सव 2025 (फिट फॉर युवा विकसित भारत) में दस प्रकार का खेल आयोजित होंगे। जिसमें एकल विधा अंतर्गत 100 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,लंबी कूद, ऊंची कूद,गेड़ी दौड़,फुगड़ी, बैडमिंटन होंगे तो वहीं दलीय विधा में खो-खो,कबड्डी,बॉलीबाल और रस्साकसी शामिल है।
कार्यक्रम में इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि अजय जवाहर नायक,विशिष्ट अतिथि द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,अध्यक्ष स्थानीय सरपंच श्रीमती मदन कुमारी शौकीलाल सहिस और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरलीधर पटेल,जयरतन पटेल, ईश्वर साहू,बिलाईगढ़ सरपंच भुवन मालाकार,बरगांव सरपंच हितेश मालाकार,छेवारीपाली सरपंच अरूण सिदार,उपसरपंच साल्हेओना प्रदीप पटेल,जयप्रकाश पटेल,नंदलाल पटेल,टीकाराम चौधरी,श्रीमती चंचला चौधरी,महिला स्व सहायता समूह के पदाधिकारी ग्राम पंचायतों के सचिव गण,शिक्षक-शिक्षिका,प्रतिभागी गण एवं भारी संख्या में दर्शक ग्रामीणजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने का बड़ा मंच है खेल महोत्सव:अजय जवाहर नायक
मुख्य अतिथि की आसंदी से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने तथा गांव मोहल्ले के पंगडंडियों पर खेलने वाले खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को गांव से राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है।
साल्हेओना में सांसद खेल महोत्सव का हुआ शानदार आगाज



