भिलाईनगर। केरला समाजम दुर्ग भिलाई द्वारा संस्कृति एवं कला को बरकरार रखना एवं लुप्त हो रही सांस्कृतिक गतिविधियों को सामने लाने के लिए विगत 17 वर्षों से अखिल भारतीय नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।इस वर्ष इस आयोजन में देश विदेश सहित छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकार शामिल हो रहे हैं। जिनका पंजीयन लगभग हो चुका है।18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में समाजम का प्रयास है,कि हर वर्ग के प्रतिभागी इस आयोजन में शामिल हो। उक्त जानकारी आयोजित पत्रवार्ता में समाजम के अध्यक्ष वी के मोहम्मद ने देते हुए बताया कि केरल समाजम विगत 16 वर्षों से नियमित रूप से हर वर्ष अखिल भारतीय संगीत नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। 2008 में यह कार्यक्रम शुरू हुआ था।इसको प्रारंभ करवाने में समाज के प्रमुख आधार स्तंभ स्वर्गीय के आर थम्पी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिनकी बदौलत यह कार्यक्रम प्रारंभ हो पाया और आज समाजम के लोग उनके इस प्रयास को लगातार आमजनमानस के समक्ष प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम श्री नारायण गुरु धर्म समाजम के एयर कंडीशन सभागार सडक़ 29 सेक्टर 4 में आयोजित किया गया है।18 सितंबर को इसका उद्घाटन दुर्ग के सांसद विजय बघेल करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अरुण वोरा करेंगे।कार्यक्रम का समापन 22 सितंबर को दिन के 11:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि की मौजूदगी में संपन्न होगा। कार्यक्रम सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता एवं विधायक गजेंद्र सिंह, ललित चंद्राकर, रिकेश सेन एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय संगीत नृत्य के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, जामगांव, जगदलपुर, सहित आंध्रा, केरला,बेंगलुरु, लखनऊ, भुनेश्वर,दुबई के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।जिसमें अब तक तीन सौ दलों का पंजीयन हो चुका हैं। और विभिन्न ग्रुप के करीब एक हजार कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दलों के आने?? एंव रहने की व्यवस्था समाजम की तरफ से निशुल्क रहेगा। इसके अलावा आयोजन में शामिल होने वाले विभिन्न संगीत नृत्य एवं लोक नृत्य के गुरु का भी समुचित सम्मान समाजम के द्वारा किया जाएगा। समाजम के द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को प्रथमपुरस्कार आठ हजार एवं प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र सहित,द्वितीय पुरस्कार पांच हजार प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र एवं तृतीय पुरस्कार तीन?? हजार प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।इसके अलावा आयोजन में शामिल होने वाले सभी दलों को सांत्वना पुरस्कार समाजम के द्वारा प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजम इस आयोजन में अप्रचलित कलाकारों की संस्थाओं को मंच देने का काम विगत 16 वर्षों से बखूबी ढंग से कर रहा है।और इस वर्ष भी इस आयोजन में अप्रचलित कलाकारों का समावेश रहेगा। पत्रकार वार्ता में वी. के.बाबू अध्यक्ष अखिल भारतीय संगीत नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजन समिति, समाजम केमहासचिव गिबर्गीस, उपाध्यक्ष एमके विजय कुमार डॉक्टर अनीता शंकर उपाध्यक्ष आर्ट एवं कल्चरल बिनू जॉन कोषाध्यक्ष, टी मधु सचिव,श्रीमती सानू मोहन सचिवआर्ट एवं कल्चरल,अब्दुल सत्तार संयुक्त कोषाध्यक्ष,आयोजन समिति के उपाध्यक्ष ए? जे पायश, श्रीमती मीरा शर्मा भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन

By
lochan Gupta
