रायगढ़। अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे खड़े एक मासूम को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना भूपेदवपुर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपेदवपुर थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग सुंदर लाल पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। उसने बताया कि उसका बडा बेटा अनिल कुमार पटेल मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एम 7730 में अपने बेटे ब्रजेश पटेल 14 साल को लेकर खेत गया था। इस दौरान मोटर सायकल को सडक़ किनारे खड़ी किया था और मौके पर ब्रजेश पटेल मौजूद था। इस बीच एक अज्ञात ट्रेक्टर चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ब्रजेश पटेल को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेक्टर की ठोकर से घायल ब्रजेश दाहिना पैर, सीना, पीट मे रीड की हड्डी, मुंह के जबडा व सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान ही मौके पर मौजूद डाक्टरों ने उसे राजधानी रायपुर रिफर कर दिया। इस दौरान रामकृष्ण अस्पताल में पहुंचते ही वहां मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे खड़े मासूम को कुचलकर मौत के घाट उतारने वाला अज्ञात आरोपी ट्रेक्टर घटना के बाद से फरार हो गया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद आज भूपेदवपुर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
सडक़ किनारे खड़े मासूम को अज्ञात ट्रेक्टर ने कुचला
अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
