बसना। शनिवार को बेगलेस डे के दिन बसना बी.आर. सी. सी. श्री पूर्णा नन्द मिश्रा जी ने पी. श्री. स्कूल चनाट संकुल केंद्र चनाट का आकस्मिक निरिक्षण किये, जिसमे शाला की दर्ज संख्या, शिक्षक दैनंदिनी, नवाचार, मध्यान भोजन गुणवत्ता, शाला की साफ सफाई,शिक्षक उपस्थिति के साथ साथ कक्षा मे जाकर बहुत से बच्चों से सवाल जवाब कर गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण, हिंदी तथा जनरल नॉलेज के प्रश्न ब्लैक बोर्ड मे चाक पकडकर बच्चों को ऐकिक नियम के गणित भी समझाये। तत्पश्चात संकुल केंद्र चनाट एवं बिरनडबरी के स्मार्ट शिक्षकों की बैठक लेकर बच्चों के पढ़ाई के स्तर के साथ साथ,विकासखंड बसना को एक अलग पहचान बनाने हेतु सभी को अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने प्रेरित किया, बच्चों का नवोदय, एकलव्य, सैनिक स्कूल,प्रयास आदि मे चयनित कैसे हों, शिक्षक साथी योजना बनाकर चलें, कोई अप्रवेशी, शाला त्यागी बच्चा ना हों, इस बात का भी ख्याल रख काम किया जावे। पालक, बालक, शिक्षक का सामंजस्य बना कर चलें, सभी शालाओं मे पालकों का व्हाट्सप्प ग्रुप बनाएं,शिक्षक शिक्षिकाओं को स्वप्रेरित होकर ड्रेस कोडलागू करने, स्मार्ट एंड्राइड टीवी के माध्यम से समय समय पर पढ़ाई (जिसके संसाधन के लिए पालकों /जनप्रतिनिधियों को प्रेरित कर सहयोग )आदि शैक्षणिक गतिविधियों से सबंधित चर्चाएं हुई। बैठक मे प्रमुखरूप से स.के.चनाट के समन्वयक श्री रोहित पटेल, बिरनडबरी समन्वयक महेश नायक, ब्लॉक नोडल डीजेन्द्र कुर्रे, स्मार्ट टीचर अनिल पटेल, नवरतन पटेल, रामबाई पटेल, राजेश पटेल, वीरेंद्र चौधरी, विजय कश्यप पी श्री चनाट के प्रधानपाठक नीलाम्बर नायक आदि शिक्षक साथी मौजूद थे, जिन्होंने आदरणीय मिश्रा जी को बी.आर सी.सी. बसना बनने के बाद प्रथम बार संकुल केंद्र चनाट आगमन पर बधाई दीं एवं हर्ष व्याप्त किया।