सुकमा। जिले में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज ‘काम बंद करो, कलम बंद करो’ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। यह विरोध 31 दिसंबर तक जारी रहेगा।इसी तारतम्य में विकासखण्ड छिंदगढ़ के भी हजारों कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं उनका कहना है कि सरकार द्वारा उनकी लंबे समय से लंबित मांगों पर ध्यान न देने के कारण कर्मचारियों और अधिकारियों को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
कर्मचारी करेंगे तीन दिवसीय हड़ताल -फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक नशीब खान एवं मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार पुजारी ने कहा कि सुकमा जिले के ब्लॉक मुख्यालय सुकमा,कोंटा,छिंदगढ़ एवं तहसील मुख्यालय दोरनापाल में 29,30 एवं 31 दिसम्बर 2025 को धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया जाएगा।
फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार लंबे समय से कर्मचारियों की जायज़ मांगों को नजऱअंदाज़ कर रही है। बार-बार ज्ञापन, मीटिंग और बातचीत के बाद भी कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है। इस अनदेखी और बेरुखी के खिलाफ अब कर्मचारियों ने निर्णायक आंदोलन का रास्ता चुना है। फेडरेशन के अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में आंदोलन की पूरी रणनीति बना ली गई है। इससे पहले 22 अगस्त को जिला स्तर पर एक दिन का विरोध प्रदर्शन किया गया था, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सिर्फ आश्वासन ही दिए गए। इसलिय मजबूर और त्रस्त होकर हड़ताल का निर्णय लिया गया है।
मोदी की गारंटी लागू करवाने फेडरेशन ने किया कलमबंद एवं काम बंद हड़ताल



