धरमजयगढ़। चंद्रपुर डभरा से लेकर पत्थलगांव रोड निर्माण कार्य के अंतर्गत आने वाले खरसियां से धरमजयगढ़ मेन रोड निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा 15 करोड़ रुपए का बिल भुगतान नहीं होने के कारण काम नहीं हो पाने की बात कुछेक मिडिया समूह के माध्यम से सामने आने के मामले में विभाग की ओर से इसे अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास बताया गया है। अधिकृत विभागीय सोर्स ने ऑफ द रिकार्ड बताया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कम्पनी द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किए जाने के कारण कम्पनी इस तरह की सुनियोजित और मनगढ़ंत कहानी बनाकर भ्रामक प्रचार कर रही है। इससे उसे पेनाल्टी का खर्च वहन करना न पड़े। विभागीय सूत्र के मुताबिक़ कम्पनी के साथ अनुबंध के एक्सटेंशन की प्रक्रिया उच्च स्तर पर लम्बित है। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा 15 करोड़ बकाया होने की बात का प्रचार बिलकुल निराधार है क्योंकि नियम के अनुसार एक्सटेंशन में पेनाल्टी निर्धारण का प्रावधान है और फिलहाल तो अभी यह भी तय नहीं हुआ है कि अनुबन्ध को विस्तार दिया जाना है या नहीं है। इसके अलावा भी इस मार्ग के क्रियान्वयन में कम्पनी द्वारा बरती गई लापरवाहियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शायद कम्पनी चाह रही है कि किसी भी तरह से बिना नुकसान उठाए यह एग्रीमेंट रद्द हो जाए। बता दें कि इस प्रोजेक्ट को लेकर 15 करोड़ के भुगतान रोके जाने का दावा करने वाली श्रीजी कम्पनी के क्रियाकलापों का इतिहास काफी विवादित रहा है। इस रोड के क्रियान्वयन में बरती गई लापरवाही का नतीजा कुछ विभागीय अधिकारियों को भी भुगतना पड़ा था। अलावा इसके नगर क्षेत्र के एक प्रतिबंधित मार्ग की हालिया दुर्दशा के पीछे की कहानी अनजान है। इस प्रोजेक्ट के लिए भी वर्जित गौरव पथ पर भारी वाहनों का प्रवेश शुरू किया गया था। इस शिथिलता के लिए किस तरह का अनुबंध किया गया था यह सिर्फ जिम्मेदार ही बता सकते हैं। अलावा इसके फारेस्ट एरिया का अस्थाई रूप से उपयोग करने का मामला भी संदिग्ध है। बहरहाल, कम्पनी के भ्रामक रूप से प्रचारित क्लेम को विभाग ने एक सिरे से खारिज किया है। साथ ही कहा है कि 15 करोड़ रुपए का भुगतान रोकने के कथित दावे की सच्चाई को कम्पनी साबित करे। उन्होंने कहा कि श्रीजी कम्पनी खुद को पीडि़त दिखाकर सहानुभूति बटोरने की नाकाम कोशिश कर रही है।
बेचारगी की आड़ में नाकामी को छिपा रही श्रीजी कम्पनी : विभागीय सोर्स
15 करोड़ भुगतान रोकने के प्रचार को बताया मनगढ़ंत

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
