रायगढ़। शहर के श्याम बगीची में विगत 24 से 28 अगस्त तक श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने ऐतिहासिक ढंग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव पर्व को मनाया। उत्सव के पहले दिन से आज समापन अवसर के दिन तक विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों से आए हुए लगभग पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सनातन संस्कृति की आकर्षक व मनभावन झांकियों का अवलोकन कर अत्यन्त हर्षित हुए साथ ही श्री श्याम मंडल के शानदार आयोजन व्यवस्था की श्रद्धालुगण हृदय से सराहना भी कर रहे हैं व श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों को भव्य व यादगार आयोजन के लिए बधाई भी दे रहे हैं।
आज रात 8 बजे हुआ समापन
श्री श्याम मण्डल रायगढ़ द्वारा आयोजित 5 दिवसीय जन्माष्टमी झूला उत्सव 2024 का समापन समारोह आज 28 अगस्त बुधवार रात 8 बजे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग़ पटेल एवं जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव के विशेष आतिथ्य में श्याम बगीची प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण की पूजा – अर्चना व महाआरती के साथ की गई। इसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया। वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल व जिला पंचायत सीईओ ने श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा व सभी सदस्यों के भव्य आयोजन व शानदार व्यवस्था की बेहद सराहना की साथ ही सभी सदस्यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रायगढ दिव्यांग पटेल का पुष्पगुच्छ एवं श्याम नाम दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर आत्मीय सम्मान जगदीश प्रसाद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा)ओमप्रकाश शर्मा, छोटेलाल शर्मा, सचिन बंसल व गजेन्द्र अग्रवाल ने किया इसी तरह विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव का श्याम नाम दुपट्टा व चिन्ह भेंटकर आत्मीय सम्मान श्री श्याम मंडल के कार्यकारिणी सदस्य आनंद अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, जयप्रकाश गोयल, सुनील बंसल एसएस, महेश सिंघानिया, विनोद अग्रवाल, भाई महावीर अग्रवाल, नरेंद्र रतेरिया, दीपक अग्रवाल व विजय बंसल ने किया। वहीं इस समापन समारोह में शहर के अनेक विशिष्टगणों की भी उपस्थित रही।
इनका किया गया सम्मान
श्री श्याम मंडल के भव्य समापन समारोह में विगत 24 से 28 अगस्त तक अनवरत सेवा देने सभी सहयोगियों के लिए सम्मान का विशेष कार्यक्रम भी किया गया। जिसके अंतर्गत श्री श्याम मंडल के विशेष सहयोगी श्याम सरकार, श्याम सखी मंडल, श्याम अखाडा परिवार, श्याम महिला इकाई, व्यक्तिगत विशेष सहयोगी प्रकाश शर्मा, पवन शर्मा जी (शेरा) पवन शर्मा (आरटीओ), अंजनी अग्रवाल, गोविंद खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल (वायरस कम्प्यूटर) अमन अग्रवाल, संजय शर्मा इसी तरह राजनांदगांव के अंजोरी से आये हुए देवानंद साव (प्रलय आर्ट) अशोक पंचाल, रवि शर्मा (लाईट डेकोरेशन एवं साउंड), भरत दुबे (टेंट) प्रसन्नजीत (फुल एवं डेकोरेशन), प्रसाद गिफ्ट के वाल, वहीं पुलिस विभाग, एन सी सी, एन एस एस ( राष्ट्रीय सेवा योजना), बी आई एस सिक्योरिटी, जेएसपीएल सुरक्षा गार्ड सहित सहयोगियों का सम्मान किया गया एवं श्री श्याम मंडल के सचिव सुनील अग्रवाल वकील ने सभी को धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया और संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश गोयल ने शानदार ढंग से किया। जिसकी सभी ने दिल से सराहना की।
आयोजन को इन्होंने दी भव्यता
श्री श्याम मंडल के पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव के भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन को सफल एवं यादगार बनाने में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, सचिव सुनील अग्रवाल वकील, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल, सह सचिव विजय बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, बसंत पालीवाल, डॉ गौतम शर्मा, गजेंद्र गर्ग, जगदीश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, महेश सिंघानिया, नरेंद्र रतेरिया, नितेश अग्रवाल, शिव थवाईत। आनंद गर्ग, विनोद अग्रवाल, दीपक गर्ग, गुलाब डालमिया, हर विलास अग्रवाल, हेमंत शर्मा, जयप्रकाश गोयल, कैलाश सावडिया, कमल अग्रवाल, ललित बोंदिया, महावीर अग्रवाल, मुकेश गोयल, टिंकू अग्रवाल, राजेन्द्र केडिया, राजेश बोरवेल, रवि शर्मा, सचिन बंसल, संजय अग्रवाल, सुनील बंसल सहित अनेक सदस्यगण जुटे हैं।इसी तरह सहयोगी संस्था श्याम सरकार, श्याम सखी मंडल, श्याम महिला इकाई, श्याम दीवाने अखाड़ा परिसर, श्याम रसोई व रायगढ़ के सभी श्याम प्रेमियों का सकारात्मक सहयोग व योगदान रहा।
यूँ ही सकारात्मक सहयोग हमें निरंतर मिलता रहे
अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने कहा कि आज के इस जन्माष्टमी मेले के समापन अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं जवान एन सी सी एवं एनएसएस के मेरे साथियों आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। साथियों रायगढ़ को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है राजा चक्रधर सिंह एवं स्व सेठ किरोड़ीमल द्वारा स्थापित धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को हमने सदैव आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। जिसमें हमें जिले की जनता का अपार स्नेह मिला है जो विगत 5 दिनों में दर्शन करने आए अपार जन मानस से स्पष्ट जाहिर होता है। वहीं दर्शनार्थियों के इस स्नेह से हमारा मनोबल बढ़ता है हृदय की गहराइयों से सभी श्रद्धालुओं व सहयोगियों को हम हृदय से धन्यवाद देते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि श्री श्याम मंडल रायगढ़ एक सामाजिक एवं धार्मिक संस्था है। हम जिला प्रशासन को आश्वस्त करते हैं कि जब भी किसी सामाजिक कार्य के लिए प्रशासन को हमारी आवश्यकता होगी हम प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे। यह पांच दिवसीय जन्माष्टमी झूला उत्सव बिना प्रशासन के सहयोग के संभव नहीं हो सकता आपका मार्गदर्शन एवं सहयोग ही इस मेले को सफल बनाता है। श्री श्याम प्रभु की कृपा एवं आपके सहयोग से आज तक मेले में कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है आपके सहयोग के लिए श्री श्याम मंडल हृदय से पुन:आपका धन्यवाद प्रेषित करता है एवं आशा करता है कि आगे भी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग एवं सभी सहयोगियों का भी सकारात्मक सहयोग हमें यूं ही निरंतर मिलता रहेगा।
आपके स्नेह व सहयोग से ही हमारा संबल बढ़ता है – बजरंग
पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव का खुशनुमा माहौल में हुआ समापन
