जशपुर। जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में रोपा लगाने गए पति-पत्नी पर बिजली गिरी है। वहीं एक और व्यक्ति की भी खेत में काम करने के दौरान झुलस गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। 3 दिन में 6वीं मौत है। घटना सन्ना थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले पति-पत्नी एकम्बा गांव के थे। पति मोहर साय (56) और पत्नी पबरी बाई (50) की मौत हुई है। पत्नी की मौके पर और पति को इलाज के लिए सन्ना अस्पताल ले जाते वक्त जान चली गई।
दूसरी घटना ग्राम छिछली की
वहीं दूसरी घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम छिछली (अ) की है। जगसाय राम (45) अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान बिजली गिरी, जिसकी चपेट में वह आ गया। जगसाय की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों को मिलेगा मुआवजा
मामले की जानकारी के मिलते ही तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे। पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही प्रकरण तैयार होने के बाद मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
3 दिन में 6 लोगों की मौत
मामले में बीएमओ सुनील लकड़ा ने बताया कि बिजली गिरने से 3 दिन के भीतर 6 लोगों की मौत हुई है। इसमें 4 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। इन सभी की खेतों में काम करने के दौरान जान गई है। शुक्रवार को पत्थलगांव और बागबहार थाना क्षेत्र में हादसा हुआ। इसके बाद सन्ना थाना क्षेत्र में तीसरी घटना हुई है।
धरमयजगढ़ अंचल में दो की मौत, दो मासूम गंभीर
रायगढ़। रविवार की शाम आकासीय गाज गिरने की घटना में एक नाबालिग किशोरी समेत घर के बाहर बैठी एक महिला की मौत हो गई। उक्त दोनों घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुर्गापुर की है जहां रविवार की शाम अचानक तेज अंधड़ और बारिश शुरू होते ही घर में तार में सुखाये कपड़े को उतारने पहुंची मनीषा मंडल 15 साल आकासीय बिजली की चपेट में आ गई जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उपस्थित डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच में ही बालिका को मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है। इसी तरह की दूसरी घटना में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ही लक्ष्मीपुर गांव में घर के बाहर बरामदे में बैठी एक महिला बुधियानों बाई उम्र 60 साल रविवार की शाम साढ़े 4 बजे के करीब आकासीय गाज की चपेट में हो गई जिससे उसकी की मौत हो गई। धरमजयगढ़ पुलिस आकासीय गाज की चपेट में आने से एक नाबालिग सहित महिला की मौत के मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दो मासूम गंभीर
बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ के लक्ष्मीपुर गांव में रविवार की शाम आकासीय गाज से जिस घर में महिला बोधनी मिंज की मौत हुई है वहीं मेहमानी में आये उसके दो नाती भी एक 4 साल और दूसरा 8 साल आकासीय गाज के चपेट में आकर बेहोश हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का उपचार जारी है।