धरमजयगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में रास्ता रोककर पड़ोसी जिले के एक व्यक्ति से मारपीट करने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। पुलिस रिर्पोट के मुताबिक़ रास्ते से गाड़ी हटाने की बात को लेकर विवाद खड़ा हुआ। जिसके बाद आरोपियों ने शख्स से मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने 2 नामजद व अन्य 6 आरोपियों के खिलाफ़ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 28 वर्ष ग्राम केसरा थाना कमलेश्वरपुर का रहने वाला हूं। दिनांक 21 जुलाई को मैं इनोवा में पत्थलगांव से कापू रास्ता होते हुए मैं अपने घर केसरा आ रहा था।
तभी कुमरता जंगल में रात्रि करीब 08 बजे कुछ लडके बीच रोड में 04 मोटर सायकल खड़ा कर रास्ता रोके थे मैं अपनी गाडी थोडी दूर बड़ा कर के उतरा और उनको रास्ते से हटाने को बोलने गया तो एक मोटर सायकल जिसका नम्बर देख पाया सीजी 13 ए जेड 2102 गाड़ी का नम्बर था। तो वहां रास्ते पे खड़े 8 लोग मुझे हाथ मुक्का लात से मारपीट शुरू कर दिये और मेरे कपडे भी फाड़ दिये और जान से मार देगें बोल कर धमकी देने लगे। उसी समय कुछ लोगों ने आकर बीच बचाव और घटना के बारे में गांव के लोगों को फोन किये। कुछ देर बाद सरपंच पति नानसाय एवं गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गये। मेरे साथ जो 8 लोग मारपीट किये थे उनमें से दो लोगों को नान साय जानता था जो मुझे एक का नाम घनश्याम और महेश और दोनों को कुमरता के रहने वाले बताया। उसके बाद घनश्याम बोला कि तुम मेरे को नहीं जानते हो मैं घनश्याम हूं कोर्ट में घुस के मारने वाला हूं। फिर मैं वहां से गांव वाले के साथ घर आ गया। घनश्याम, महेश और अन्य 06 लोग शराब पिये हुए थे, और पुरे के पुरे 08 लोग मिल कर रास्ता रोके गाली गलौज किये और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 191, 296, 351, 115(2), 126 बी.एन.एस. 2023 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
गाड़ी हटाने की बात पर हिंसक झड़प
2 नामजद और 6 अन्य आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज
