धरमजयगढ़। गुरुवार को सुबह जंगल गए एक ग्रामीण का हाथी से सामाना हो गया, इस दौरान जब तक वह खुद को बचा पाता कि हाथी ने उसे पकड़ लिया और पटक-पटक कर मार डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा दर्ज करते हुए शव को अस्पताल भेजा जहां मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बायसी निवासी भगतराम राठिया पिता मतवार राम राठिया (50 वर्ष) गुरुवार को सुबह करीब 5 बजे घर से निकला और किसी काम से आमगांव व खलघोरा जंगल की तरफ जा रहा था। इस दौरान बीट क्रमांक 372 आरएफ की ओर घने जंगल में प्रवेश किया तो इस दौरान दल से विछड़ा हुआ एक जंगली हाथी से इसका सामना हो गया। जिसे देख वह भागने का प्रयास किया, लेकिन भाग नहीं पाया और हाथी ने उसे पकड़ लिया, जिससे पटक-पटककर मार डाला, जिससे उसके कपड़े भी फट गए थे। ऐसे में गुुरुवार को सुबह हाथी ट्रेकर टीम जंगल में हाथियों के निगरानी के लिए निकले तो देखे कि आमगांव व खलघोरा के बीच जंगल में ग्रामीण की लाश पड़ी थी, जिससे इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दिया, इससे टीम मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए मृतक की शिनाख्त में जुट गए , जिससे दोपहर बाद आसपास के लोगों ने उसकी पहचान भगतराम राठिया के रूप में किया, जिससे परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है।
ग्रामीणों को जंगल जाने पर रोक
धरमजयगढ़ रेेंज में अलग-अलग झूंड में करीब 140 हाथियों का झूंड विचरण कर रहा है, जिसकी निगरानी विभाग द्वारा किया जा रहा है। साथ ही हाथियों के मुमेंट को देखते हुए आसपास के गांव के लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है, ताकि इस तरह के हादसे बचा जा सके। साथ ही हाथी मित्र दल व ट्रेकर दल लगातार इनकी निगरानी कर रही है।
दी गई तात्कालिक राशि
घटना के बाद धरमजयगढ़ वन विभाग की टीम कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान डीएफओ अभिषेक योगावत ने बताया कि मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में फिलहाल 25 हजार रुपए दिया गया है। साथ ही प्रकरण तैयार होने के बाद 5 लाख 75 हजार रुपए और दिया जाएगा। वहीं धरमजयगढ़ रेंजर दयानंद सोनवानी ने बताया कि इस क्षेत्र में 2 हाथी विचरण कर रहे हैं। मृतक इतनी सुबह किस काम के लिए जंगल की ओर गया था। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किस काम के लिए जंगल की ओर गया था। सुबह हाथी ट्रेकरों ने ग्रामीण की लाश देखी। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।
जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने कुचल कर मार डाला
सुबह हाथी ट्रेकर दल ने देख तो दी घटना की जानकारी, आमगांव व खलघोरा जंगल की घटना
