रायगढ़। सनातन धर्म और संस्कृति में श्रावण मास का विशेष महत्व है। देवों के देव महादेव का यह प्रिय मास है जिसमें महादेव के पूजन अर्चन का विशेष महत्व है श्रावण मास के साथ संयोग है जिससे यह और विशिष्ट हो गया है शिवभक्तों और श्रद्धालुओं को इस सुअवसर का लाभ पहुंचाने के लिए धर्म रक्षा समिति और हिंद सेवक समिति के तत्वाधान में राजामहल समलाई मंदिर प्रांगण में अखंड ओम नम: शिवाय महामंत्र जाप का 05 अगस्त को श्री गणेश किया गया। अब इस पंचाक्षरी मंत्र की गूंज से समूचा रायगढ़ अंचल शिवमय होने लगा है। कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस अखण्ड ओम नम: शिवाय के जाप में शिवलिंग निर्माण में उपयोग में लाए गए हजारों रुद्राक्ष लाखों पंचाक्षरी मंत्रों से अभिमंत्रित होंगे। लाखों मंत्रों से अभिमंत्रित रुद्राक्ष की शक्ति कई गुणा अधिक बढ़ जायेगी, जिसका लाभ इसे धारण करने वाले शिवभक्त को शीघ्र प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि पूरे दिन पंडाल में शिवभक्तों की उपस्थिति बनी रहती है जिसमें विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से जाप करते देखना सुखद आध्यात्मिक अनुभव है।
इस पुण्य अवसर पर संस्था के दो दर्जन के करीब पदाधिकारी व स्वयंसेवक अपने अथक प्रयास और समर्पण से इस धार्मिक आयोजन को और अधिक भव्य और पुण्य दायक बनाने की दिशा में दिन रात प्रयासरत हैं।
ओम नम: शिवाय मंत्र के करोड़ों जाप से पवित्र हो रहा है रायगढ़
