रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं ट्रैफिक डीएसपी रमेश कुमार चन्द्रा के मार्गदर्शन पर सुगम यातायात के लिए शहर के प्रमुख चैंक-चैराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात हैं। वहीं अब यातायात विभाग ने शहर की अस्त-व्यस्त यातायात को पटरी पर लाने के लिये बाईक क्रेन मंगाकर इसका उपयोग शुरू कर दिया है। यातायात पुलिस की टाऊन पेट्रोलिंग निरंतर पेट्रोलिंग कर व्यवस्था दुरूस्त करने में लगी है। साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों पर यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आज सुबह ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाकर एसडीएम कार्यालय रायगढ़ के सामने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चैंक, सत्तीगुडी चैंक में नो-पार्किंग जोन तथा सडक़ ऊपर खड़ी दुपहिया वाहनों को बाइक क्रेन से उठवाकर थाना यातायात लाया गया। ट्रैफिक डीएसपी रमेश चन्द्रा को इन क्षेत्रों में वाहन चालकों द्वारा बेतरतीब वाहन खड़ी कर सडक़ को जाम करने की शिकायत मिली थी। कार्रवाई दौरान टोइंग क्रेन द्वारा 08 दुपहिया वाहन को थाना लाया गया था जिन पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 117 177, 119 177, 127(3) के तहत 700 रूपये का समन शुल्क काटा गया है। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।