धरमजयगढ़। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन व विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में विकासखंड के 54 संकुलों में 6 अगस्त को मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। प्रत्येक संकुलों में जिला स्तर से निरीक्षण कर्ता अधिकारी व नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई जिसमें सभी विभाग प्रमुखों के द्वारा मॉनिटरिंग का कार्य किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टी एक्का एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर. एस. सारथी द्वारा संकुल केंद्र कटाई पाली सी,पुसलदा एवं छाल का निरीक्षण किया गया। वहीं, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ डिगेश पटेल द्वारा संकुल केंद्र शाहपुर, नरकालो, बोरो का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार बी.के.डहरिया द्वारा संकुल केंद्र खम्हार, मिरिगुड़ा, अमृतपुर का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किये गए संकुल केंद्रों में बच्चों की प्रगति पर चर्चा की विद्यालय में बच्चों के लिए पालकों के साथ मिलकर शैक्षणिक वातावरण निर्मित करने हेतु बच्चों का भविष्य गढऩे की दिशा में सतत प्रयास हेतु शिक्षकों और पालकों से अनुरोध किया व एक पेड़ माँ के नाम पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के साथ पौधरोपण किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान मेरा कोना ,छात्र दिनचर्या ,बच्चों की अकादमिक प्रगति व डिजिटल प्लेटफॉर्म व 12 बिंदुओं पर सभी पालकों से चर्चा की गई। मेगा मीटिंग में विकास खंड धरमजयगढ़ से कुल 30053 विद्यार्थी, कुल पालक में 3196 महिला व 4725 पुरुष 582 जनप्रतिनिधि 118 काउंसलर शिक्षाविद की उपस्थिति रही। इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम पर कुल 1942 पेड़ लगाए गए और मेरिट में आये छात्रों के 324 पालको को सम्मानित किया गया। 1068 पालको द्वारा एप डाऊनलोड किया गया व विद्यालय से संबंधित 359 मुद्दे उठाए गए जिसका समाधान पालक व शिक्षकों ने मिल कर किया व सभी के द्वारा बच्चों के भविष्य से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए गए। उक्त कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया।