धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत दो मामले सामने आए हैं। जिसमें से एक में पुलिस ने सार्वजनिक रूप से तलवार लहराते हुए युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरी घटना थाना क्षेत्र के जमरगी डी के निवासी को अज्ञात बाइक सवार द्वारा एक्सीडेंट करने से इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
पहली घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार 22 साल के दीपांकर बैरागी निवासी दुर्गापुर, हाल मुकाम तुलसी नगर बस्ती जिला कोरबा के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम उदउदा के बैगा पारा में सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराकर भय का माहौल उत्पन्न कर रहा था। वहीं, सडक़ हादसे में लालसाय टोप्पो उम्र 30 साल निवासी जमरगी डी किसी अज्ञात मोटर साइकिल की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के दिन मृतक अपने बाइक क्रमांक सीजी 14 एमएन 3200 से अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर धर्मजयगढ़ आ रहा था। इस बीच दोपहर करीब 03 बजे भंवरखोल चौक यादव होटल के आगे में रोड में पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात मोटर साईकिल के चालक ने मृतक के बाइक को ठोकर मार दी।
सडक़ हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ा
आर्म्स एक्ट के तहत युवक गिरफ्तार
