रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हरेली तिहार मनाने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, हरेली का त्योहार जैसे मनाया जाता है, वैसे ही मनाया जाएगा। हालांकि सीएम ने स्पष्ट नहीं किया है कि मुख्यमंत्री आवास में कोई कार्यक्रम होगा या नहीं। यह बात उन्होंने रायपुर से जगदलपुर रवाना होने से पहले कही। इस साल त्योहार 4 अगस्त को मनाया जाएगा। दूसरी ओर भाजपा हरेली तिहार मनाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में अलग-अलग जगह समाज के लोगों के साथ कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। गांव में पूजा पाठ होगा। कृषि यंत्रों को पूजा जाएगा। सभी क्षेत्रों में भाजपा के नेता गेड़ी चढ़ते और नारियल फेंक जैसे देसी स्पोर्ट्स खेलते दिखेंगे।
क्या है हरेली तिहार
हरेली, छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार है, जो मुख्यत: खेती-किसानी से जुड़ा होता है। हरेली का मतलब होता है ‘हरियाली’ जो हर वर्ष सावन माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस ‘हरियाली अमावस्या’ के दिन गांव मोहल्ले को बुरी शक्तियों से बचाने के अनुष्ठान भी होते हैं। किसान अपनी फसलों की बोआई या रोपाई कर लेते हैं। इस दिन कृषि संबंधी सभी यंत्रों (नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा आदि) की साफ-सफाई करते हैं। उन्हें एक स्थान पर रखकर उसकी पूजा-अर्चना करते हैं।
हर्षोल्लास से मनाया जाएगा हरेली तिहार- सीएम साय
4 अगस्त को पूरे प्रदेश में धूमधाम से तिहार मनाने की चल रही तैयारी
