रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक के सिर पर बीयर की बोतल फोडक़र हत्या कर दी गई है। पुलिस को युवक का शव लहूलुहान हालत में सडक़ पर पड़ा मिला। वो बोरा बनाने वाली फैक्ट्री में मजदूरी करता था। मामला उरला थाना क्षेत्र का है। उरला पुलिस के मुताबिक, विजय यादव (18) वो सरोरा के एक बारदाना फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार की देर रात खाना खाकर वह घर से टहलने के लिए निकला था। अगले दिन सुबह घर के पास ही उसकी लाश मिली।
पिता बेचते हैं सब्जी
जानकारी के मुताबिक, विजय के पिता रामाशंकर यादव सब्जी बेचते हैं। उनका कहना है कि सुबह से लेकर देर शाम तक सब्जी के व्यापार में व्यस्त रहते हैं। जिस वजह से वो अपने बेटे के दोस्तों को भी नहीं जानते हैं। उसकी 5 बहन हैं, सभी की शादी हो चुकी है।
सिर पर बीयर की बोतल फोडक़र हत्या
लहूलुहान हालत में सडक़ पर मिला शव, बारदाना फैक्ट्री में काम करता था युवक
