रायगढ़. विगत दिनों चक्रधरपुर डिविजन में हुए रेलवे हादसे के चलते अभी तक यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं सुधर सका है, जिससे लगातार कुछ ट्रेने रद्द हो रही है तो कुछ ट्रेनों को विलंब से चलाया जा रहा है, जिसके चलते इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अल सुबह चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में डी-रेल मालगाड़ी से ट्रेन नंबर 12810 सीएसएमटी मुंबई मेल टकरा गई थी, जिससे उसके 18 बोगी पटरी से उतर गई थी। जिससे अभी तक हाबड़ा-मंंबई मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन सुधर नहीं सका है। साथ ही रेलवे विभाग द्वारा लगातार कुछ ट्रेनों को विलंब से चलाया जा रहा है तो कुछ को रद्द किया जा रहा है। जिससे सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे के चलते रेलवे लाईन काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसका सुधार कार्य चल रहा है, ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेने प्रभावित हुई है। जिससे 01,02 व 03 अगस्त तक बिलासपुर व टाटानगर से चलने वाली 18114/18113 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद् रहेगी। वहीं 02 व 03 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-टाटानगर के बीच रहेगी। साथ ही 02 व 03 अगस्त को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा टाटानगर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। इसके साथ ही रैक अनुपलब्धता के कारण गुरुवार को शालीमार से चलने वाली ट्रेन नंबर 12102 शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द की गई है, जिससे यह ट्रेन शुक्रवार को रायगढ़ नहीं आएगी।
घंटो विलंब से पहुंची साउथ बिहार
हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग अभी दुरुस्त नहीं होने से डेली चलने वाली ट्रेने भी देरी से चल रही है। ऐसे में गुरुवार को दुर्ग से चलकर आरा तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस का रायगढ़ पहुंचने का समय दोपहर 12.05 बजे है, लेकिन यह ट्रेन शाम करीब 5.33 बजे पहुंची, वहीं बिलासपुर से चलने वाली बीआर लोकल दोपहर 1.33 बजे रायगढ़ पहुंची है लेकिन यह ट्रेन 3.58 बजे आई है। इसके साथ ही आजाद हिंद एक्सप्रेस भी करीब एक घंटा देरी से पहुंची है। जिससे स्टेशन में ट्रेन के इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बड़ाबाम्बो में हुए हादसा के चलते टे्रने हो रही रद्द
बड़ाबाम्बो में हादसा के चलते लगातार टे्रेने हो रही रद्द
