रायगढ़। शहर के बाजीराव पारा निवासी नगर निगम से सेवानिवृत्त रामजी पाण्डेय का रायपुर से रायगढ़ वापस आते समय वाहन दुर्घटना में दुखद निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार केलो भूमि के संपादक आलोक पांडे और हल्ला बोल पोर्टल के संपादक अमित पांडे के पिता रामजी पांडे का सडक़ दुर्घटना में बुधवार की सुबह सरायपाली बसना में सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया है वह रायपुर से रायगढ़ की ओर आ रहे थे। कार पलटने की वजह से उनका हुआ निधन कार में तीन लोग सवार थे जिसमें दो लोग को गभीर चोट लगा है जिनका इलाज चल रहा है वही रामजी पांडे का मौके पर ही निधन हो गया रामजी पांडे के दो पुत्र एवं एक लडक़ी है। उनके पार्थिव शरीर को रायगढ़ लाने के बाद बुधवार शाम बाजीराव महरापारा स्थित उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और कयाघाट में अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सजातीय बंधु, मोहल्लेवासी व पत्रकार साथी उपस्थित रहे।