रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने पिछले कुछ महीनों से पार्क सिटी कॉलोनी से कांशीराम चौक तक बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को सुधरवाने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सडक़ पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट के कारण आने जाने वालो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है! अनुराग ने कहा सडक़ पर अंधेरा होने के कारण भविष्य मे किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है जिसके कारण जन हानि, पशु हानि होने की संभावना बढ़ जाती है! इन्ही सब बातो को ध्यान मे रखते हुए साथ मे भविष्य मे किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो जाए भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने उपरोक्त विषय पर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर एवं नगर निगम विधुत विभाग से चर्चा कर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को सुधरवाने के लिए मांग की है।
पार्क सिटी से कांशीराम चौक तक बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट सुधारने की मांग
अनुराग ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
