रायगढ़। रायगढ़ जिले में मंगलवार की रात से हो रही झमाझम बारिश से यहां के नदी नाले उफान पर आ गए हैं वहीं शहर की सडक़ों के अलावा कालोनियों में भी पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेतों में भी लबालब पानी भर गया है।
मंगलवार की रात से जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते जहां ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लबालब पानी भर गया है। साथ ही साथ शहर के नीचले इलाकों में लोगों के घरों के अलावा कालोनियों में पानी भर गया है। मंगलवार की रात के अलावा बुधवार की सुबह भी कई घंटे तक पानी गिरने की वजह से सडक़ों और गलियों में भी पानी भर गया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात से हो रही बारिश के कारण आशीर्वाद कालोनी, फ्रेंडर्स कालोनी, मौदहापारा चर्च रोड़, गंधरी पुलिया, पैठु डबरी, खेतपारा, मोदीनगर, विनोबानगर, भगवानपुर, पतरापाली जिंदल कालोनी, इंदिरा नगर, रामभांठा, बजरंगपारा, गोपी टाकीज मार्ग, लक्ष्मीपुर मार्ग, स्टेडियम के पीछे के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। नगर निगम क्षेत्र में जल भराव होनें से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है और उन्हें डर सताने लगा है कि अगर दिन भर लगातार बारिश हुई तो उन्हें भारी नुकसान हो सकता है। लोगों ने आरोप लगाया है कि पानी निकासी का मार्ग नहीं होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है जिसकी जवाबदारी नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों को माना जा रहा है क्योंकि समय से पहले अगर इस पर ध्यान दिया जाता तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती। लोगों की माने तो जल भराव के कारण उन्हें डेंगू मलेरिया और अन्य बीमारियों से भी ग्रसित होना पड़ सकता है। रात भर हुई झमाझम बारिश के बाद शहर की कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। लाइट नहीं होने के कारण रात भर शहरवासियों को परेशान रहना पड़ा वहीं सुबह भी विद्युत व्यवस्था कई जगहों पर बंद पड़ी हुई है। लोगों ने बताया कि हल्की बारिश और थोड़ी सी भी आकाश से बिजली की चमक होती है उसके बाद शहर की विद्युत व्यवस्था ठप हो जाती है। ऐसे में उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे एसपी
आज सुबह पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे व उनके स्टाफ के साथ थाना पुसौर क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे को क्षेत्र के पंच, सरपंच से नियमित संपर्क में रहने व अतिवर्षा होने पर बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये राहत शिवरों में लेकर जाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने ग्राम सुरजगढ़, चंघोरी, सिंगपुरी, खपरापाली तथा उड़ीसा बॉर्डर पर स्थित अंतिम गांव ककईमहान में चौपाल लगाकर रहवासियों से चर्चा किया गया, उन्हें बाढ़ आने पर बरतने वाली सावधानियों की जानकारी दिए और अभी नदी की ओर नहीं जाने की समझाइश दिए। पुलिस को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए प्रशासन व पुलिस बल मुस्तैद है।
जलभराव क्षेत्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने शहर में जल भराव से राहत के लिए नगर निगम और नगर सेना की टीम को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केलो डैम से पानी छोड़े जाने के बाद चक्रपथ का निरीक्षण कर अधिकारियों से राहत कार्यों के बारे जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने नगर निगम आयुक्त से जल भराव वाले इलाकों में पानी खाली किए जाने के बारे में जानकारी ली। आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि अधिक प्रभावित क्षेत्रों में टीमें सुबह से काम पर लगी हैं। नालियों से पानी निकासी के साथ ही जरूरत के हिसाब से मोटर पंप से भी पानी खाली करने की तैयारी है। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने ईई केलो परियोजना को निर्देशित किया कि केलो बांध में पानी की आवक और छोड़े जा रहे पानी पर नजर रखें। बांध से आवश्यकतानुसार ही पानी छोड़ा जाए। बांध से जल निकासी की दर बढ़ानी हो तो सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल सूचित करें। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि केलो डैम के अलावा दूसरे बांधों में जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। ओडिसा में हीराकुद बांध के जलस्तर को लेकर भी लगातार समन्वय जारी है। वहां अभी जल स्तर 186.49 मीटर पर है जो खतरे के निशान से नीचे है।
रील्स के लिए जान जोखिम में न डालें
कलेक्टर श्री गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नदी में पानी का बहाव तेज है, इसलिए किसी भी स्थिति में नदी के करीब बिल्कुल न जाएं। चक्रपथ, मरीन ड्राइव और तटीय इलाकों में सडक़ के ऊपर पानी होने से आवागमन बिल्कुल न करें। कलेक्टर श्री गोयल ने युवाओं से खास अपील करते हुए कहा कि नदी के करीब जाकर सोशल मीडिया पोस्ट या रील बनाने से बचें। किसी भी प्रकार का रिस्क न लें और जान जोखिम में बिलकुल न डालें।
झमाझम बारिश से जलमग्न हुआ रायगढ़, नदी नाले उफान पर
शहर की सडक़ों में भी भरा पानी, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
