जशपुरनगर। डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा में ईको क्लब का हुआ गठन इस अवसर में मनाया गया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम अभिभावकों एवं बच्चो ने पौधा रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प। जशपुर जिले के बगीचा डी ए वी विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य उदय प्रकाश पाण्डेय ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बगीचा के एसडीएम ओंकार यादव एवं बगीचा के सम्मानिय नागरिक रहे उपस्थित।
बगीचा नगर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट इस कार्यक्रम में मौजूद होकर इको क्लब के सभी पदाधिकारी बच्चो को सपथ दिलाई।सपथ दिलाने के पश्चात बच्चो को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर उनके संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दिए। उन्होंने बच्चो को फूल कहकर संबोधित किया और कहा फूल जैसे पूरे वातावरण को सुगंधित करते है आप भी पूरे विश्व मे अपने देश का नाम रोशन करें उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक, मोबाइल फ़ोन के कारण हम अपने जीवन मे क्या खो रहे उनके बारे में बताकर हमे जागरूक किया। उन्होंने सभी बच्चो को प्रोत्साहित किया कि सभी बच्चे किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है। इस कार्यक्रम में बगीचा के कई अभिभावकगण भी मौजूद रहे उन्होंने भी पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई जानकारियां देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
डीएवी विद्यालय बगीचा में मनाया गया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम
