जशपुरनगर। जिला चिकित्सालय में स्वास्थ सुविधाएं दुरुस्त करने नपा. उपाध्यक्ष युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव ने स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की और जिला चिकित्सालय में व्यस्त समस्याओं सहित अति आवश्यक सेवा के संबंध चर्चा कर निदान का मांग किया है।
ज्ञात हो कि राज्य के स्वास्थ मंत्री श्यामविहारी जायसवाल कल दोपहर जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। यहां नपा. उपाध्यक्ष युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव ने उनसे मुलाकात करते हुए बताया कि इस वक्त जिला चिकित्सालय में काफी समस्याएं है, जिस कारण समुचित स्वास्थ सुविधा का लाभ आम जनों को नहीं मिल पा रहा है। आमजनों की सुविधा के लिए यहां अति आवश्यक रूप से गायनोलॉजिस्ट और आर्थोपेडिक्स के पद पर भर्ती की जाये। जिला चिकित्सालय में इस वक्त हाई टेक सोनोग्राफी मशीन स्थापित किया जा चुका है लेकिन इसे ऑपरेट करने के लिए ऑपरेटर का अभाव है जिस कारण मरीजों के समुचित जांच के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं एमडी मेडिसिन के साथ साथ डीएम गैस्ट्रोलॉजिस्ट की माग उचित उपचार और जांच के लिए युवराज यश प्रताप ने किया है। उक्त समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही त्वरित निदान किया जायेगा
स्वास्थ सुविधाएं दुरुस्त करने यश प्रताप जूदेव ने स्वास्थ मंत्री से की मुलाकात
