रायगढ़। छातामुड़ा चौक के पास गुरुवार सुबह एक केला से भरी माजदा वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ में पलट गई, जिससे आवागमन भी बाधित हो गया था, लेकिन पुलिस द्वारा तत्काल वाहन को हटवाते हुए आवागमन शुरू कराया गया।
इस संबंध में जुटमिल थाना प्रभारी मोहनलाल भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार को सुबह सांगीतराई स्थित जय ट्रांसपोर्ट की माजदा वाहन क्रमांक सीजी-13 एएम 9272 रायपुर से केला लोड कर झारसुगुड़ा जा रहा था। इस दौरान सुबह करीब 8 बजे आसपास एनएच-49 पर छातामुड़ा चौक के समीप बासुदेव पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि वाहन की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे वाहन में लोड सामान सडक़ में बिखर गया। जिससे आवागमन भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया था, हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन व उसमें लोड सामान को एक तरफ हटवाते हुए आवागमन को शुरू कराया। वहीं इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जिससे कुछ देर बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा वाहन को यहां से हटावाया लिया गया है।
केले से भरी मिनी ट्रक माजदा पलटी
