रायगढ़। शहर के रामलीला मैदान स्थित दादू भवन में रायगढ़ के श्री गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट के श्रद्धालुओं द्वारा भव्यता के साथ गुरु दादू जयंती को विगत 56 वर्षों से मनाया जा रहा है। वहीं इस बार भी उनकी 481 वीं जयंती की पावन अवसर पर भव्य तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन विगत चार से छह अप्रैल तक किया गया। वहीं कार्यक्रम के पहले दिन सुबह सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थित में सुबह सात बजे से श्री दादू वाणी जी का एक साथ पांच अखण्ड पाठ किया गया। और सायं 6 बजे महाराज रामभजन दास का आत्मीय स्वागत के पश्चात दादू समिति की मंजू सांवडिया, राधा सांवडिया, राजकुमारी सांवडिया लता सांवडिया, सरिता रतेरिया, सरिता सांवडिया, रितू रतेरिया, बरखा रतेरिया, श्वेता रतेरिया के शानदार प्रयास से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बच्चों, युवतियों व महिलाओं ने अपनी प्रतिभा व रंगारंग कार्यक्रम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिए। इस आयोजन से गुरु दादू जी जयंती के कार्यक्रम में चार चांद लग गया और हर किसी के लिए बेहद खास रहा। इसी तरह दूसरे दिन विगत पांच अप्रैल की शाम को शहर के रामलीला मैदान में गुरु श्री दादू जी की महाआरती पूजा अर्चना के बाद ढ़ोल- नगाड़े, धमाल पार्टी, आतिशबाजी, मधुर भजन गीत व मनभावन विशाल फूलों से सुसज्जित रथ में गुरु श्री दादू जी की प्रतिमा रख मनभावन झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली। जो पूरे शहर का परिभ्रमण करते हुए पुन: रामलीला मैदान दादू भवन पहुँची फिर दादू भवन में रात में प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया इसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
आज सुबह हुई महाआरती और महाभंडारा
यादगार गुरु दादू जयंती के आज तीसरे दिन 6 अप्रैल को सुबह दस बजे दादू भवन में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन हुआ और गुरु देव दादू जी की महाआरती की गई। जिसमें सभी समाज के लोग श्रद्धा से शामिल हुए एवं 12.30 बजे से महाभंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
जयंती आयोजन को इन्होंने दी भव्यता
गुरु दादू जी के तीन दिवसीय भव्य आयोजन को सफल बनाने में शहर के श्री गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट केअध्यक्ष राजेश दयाल, ट्रस्ट से अजय रतेरिया, प्रमोद आशाराम, सुरेश आशाराम, जयंती अध्यक्ष कौशल आशाराम, सचिव कमलेश रतेरिया, कार्यकारिणी से डॉ साहिल बंसल, विनायक गुप्ता, अधीश रतेरिया,विनय रतेरिया, गोलू आशाराम, प्रमोद अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, मनन आशाराम व मंजू सांवडिया, लता सांवडिया, सरिता रतेरिया, रश्मि सांवडिया, बरखा रतेरिया, संगीता दयाल, श्वेता रतेरिया, पूजा आशाराम सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं डॉ साहिल बंसल ने सभी सहयोगियों के सकारात्मक सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट किए।
दादू जयंती के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को श्रद्धालु महिलाओं एवं युवतियों ने दी भव्यता
दादू जयंती की खुशी में हुआ महाभंडारा का आयोजन
