रायगढ़। युवा कांग्रेस ने रेत के महंगे दाम और ई-वे बिल जांच को लेकर विरोध जताया है। गुरुवार को युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
युवा कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से जिले में रेत के दामों में अंधाधुंध बढ़ोतरी हुई है और रेत की कालाबाजारी बढ़ गई है। जिसके कारण लोग परेशान हैं। पहले रेत प्रति ट्रैक्टर 1500 में मिलता था, अब प्रति ट्रेक्टर का मूल्य 3500 रुपए तक पहुंच चुका है।
युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि जिले के अंदर व्यापारिक परिवहन करने पर 50 हजार से ज्यादा के सामानों में ई वे बिल जरूरी किया गया है। जिसके बाद से अफसरशाही हावी हुई है और जांच के नाम पर व्यापारी और आमजन को परेशान किया जा रहा है।
कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख है कि ई-वे बिल के नाम पर अवैध वसूली की भी शिकायतें की गई है और इस व्यवस्था से व्यापारियों के बीच भय है। युवा कांग्रेस का कहना है कि सब कुछ सही होने के बाद भी जांच के नाम वाहनों को थाना में खड़ा करा दिया जा रहा है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडे का कहना है कि कलेक्टर के नाम पर रेत के महंगे दाम और ई-वे बिल जांच को लेकर ज्ञापन दिया गया है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से इस तरह की समस्या देखी जा रही है। अगर मांगो पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रेत की कालाबाजारी को लेकर यूंका ने कलेक्टर को सौेंपा ज्ञापन
ई-वे बिल के नाम पर परेशान करने का लगाया आरोप
