रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में कबाड़ के अवैध कारोबार पर रोक लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान 13 जुलाई थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे कबाड़ जप्त किया गया है। कबाड़ भरे ट्रक क्रमांक सीजी 13 ए.वाई 3801 को सालसर चौक शनि मंदिर गेरवानी के पास पकड़ा गया जिसमें लोड 9 टन अवैध कबाड़ (कीमती 3 लाख रूपये) की विधिवत आरोपी वाहन चालक दिलीप कुमार पिता चिंता प्रजापति 24 साल निवासी मौदहा थाना मौदहा जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) के कब्ज से जप्ती किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 35(क),(ड) बीएनएसएस / 303(2) बीएनस के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
वहीं कल 14 जुलाई को क्षेत्र के ढाबा और ट्रांसपोर्ट दुकान की आड़ में अवैध रूप से कबाड़ की क्रय करने वाले स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर 05 व्यक्तियों को पकड़ा गया है। पुलिस टीम ने ऋषभ रोड लाइंस पूंजीपथरा के पास कबाड़ दुकान संचालित करने वाले आरोपित सौरभ सिंह के कब्जे से पुराने साइकिल पार्ट्स, लोहे के खम्भे करीब 1 टन कबाड़ की जप्ती की गई। बिन्नी ढाबा पूंजीपथरा के पास आरोपी राकेश महंत के कब्जे से 19 बोरी मैग्नीज और 40 क्विंटल लोहे का स्क्रैप जप्त किया गया।
महुआ ढाबा गेरवानी के पास आरोपी घनश्याम नाग के कब्जे से 13 बंडल सरिया (करीब 1 टन) की जप्ती की गई है। इसी प्रकार लक्की कबाड़ी दुकान गेरवानी के संचालक राजेश सोनी के पास करीब 1 टन कबाड़ और फिरोज दुकान के पीछे पूंजीपथरा के पास आरोपी मो0 शकील के कब्जे से 27 बोरी स्पंज और करीब 1 टन स्क्रैप की जप्ती पुलिस टीम द्वारा किया गया। कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से करीब 15 टन 300 किलो स्क्रैप कीमत 4,88,000 लाख का जप्त किया गया है। अवैध कबाड़ पर की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, विनीत तिर्की, राधेश्याम कमल, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक द्विवेदी, ओम तिवारी, अमित नट, नरेन्द्र पैंकरा शामिल थे।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
छापेमार कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ सिंह पिता रंजीत सिंह उम्र 19 साल मलहार थाना देव, औरंगाबाद बिहार हाल मुकाम पूंजीपथरा, राकेश महंत पिता बसंत महंत 30 साल ग्राम भेण्ड्रा घरघोड़ा हाल बिन्नी ढाबा पूंजीपथरा, घनश्याम नाथ पिता बिहानू नाग उम्र 30 साल निवासी कर्रादेवरा बागबहार जशपुर हाल महुआ ढाबा गेरवानी, राजेश सोनी पिता जय नारयण सोनी 30 साल इंदिरानगर गेरवानी, मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद असलम उम्र 26 साल हरचंदा माली टोला थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल मुकाम तराईमाल पूंजीपथरा शामिल है।
कबाड़ के अवैध कारोबार पर पुलिस का अभियान जारी
