रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में 27 वा विशाल स्वास्थ्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल बनोरा आश्रम परिसर में होगा। शिविर के आने वाले मरीज प्रात: 9 बजे से अपना पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन अपराह्न 3 बजे तक जारी रहेगा। पंजीकृत मरीजों की जांच शिविर में मौजूद तीन दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा की जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को रोगों के अनुसार दिए गए परामर्श के अनुसार दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की जायेगा।पंजीकृत मरीजों की जांच प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक जारी रहेगी। शिविर में आने वाले मरीजों के लिए पैथोलैब की व्यवस्था भी नि:शुल्क उपलब्ध होगी।
बनोरा में 27 वे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज

By
lochan Gupta
