सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा में संलिप्त ब्यक्तियो के विरूध्द कार्य वाही एवं महिला सम्बन्धित अपराध मे त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी कामिल हक के मार्गदर्शन में थानासिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा निम्न कार्यवाही की गई। धारा- 354 भादवि प्रकरण में पीडि़ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि – यह भवानी रेस्टोरेंट में काम करती थी, दिनांक 25 मार्च 24 को होली का त्यौहार था अपने किराये का मकान में दोपहर के समय थी उसी समय आरोपी विकास खुटें निवासी रनपोटा थाना डभरा जिला सक्ति छग का जबर्दस्ती घर आया और तुमसे प्यार करता हूं कहते हुये पीडि़ता के हाथ बांह को पकड़ कर जबरदस्ती इसके साथ छेड़छाड़ किया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
ज्ञातव्य है कि अपराध कायमी के बाद आरोपी की पतासाजी कर उसके सकुनत पर जाकर घेराबंदी कर गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। धारा- 6,7 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 प्रकरण में 13 जुलाई 24 को टाउन पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि – ग्राम भौरादादर स्कूल के पास एक व्यक्ति सटटा पटटी लिख कर अपने मोबाईल फोन पर न्यू भूत, कल्याण नामक सट्टा वाट्सअप के माध्यम से जितेन्द्र ओगरे सट्टा खिलवा रहा है रूपये पैसे का दांव लगा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रेड कार्यवाही कर आरोपी जितेन्द्र ओगरे पिता धनसाय ओगरे निवासी भौरादादर थाना सिटी कोतवाली को पकडा गया। जिसके कब्जे से एक नग जीओमी कंपनी का मोबाईल, नगदी रकम 600 रू., सट्टा पट्टी के विभिन्न अंक लिखा हुआ जप्त किया गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
विदित हो कि धारा 34 (2) 59(क) आबकारी एक्ट में आरोपी दिलेश्वर ठाकुर पिता मकरम सिंह उम्र 35 वर्ष, अरूण सिदार पिता स्व. अजीत उम्र 31वर्ष साकिन फुलझरियापारा थाना सिटी कोतवाली सांरगढ को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल साप्ताहिक बाजार मुडा तालाब के पास रेड कार्यवाही किया गया।आरोपीगण को शराब बिक्री एवं मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर प्लस से परिवहन करते पकडा गया। जिसमें आरोपीगण के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 5 हजार को व एक मोटर साइकिल को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्तकर पुलिस कब्ज़ा लिया गया। आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. कामिल हक, सउनि राजेश यादव, सउनि सुनिता अजगल्ले, प्रआ.45 संतोष मिरी, 328 भुनेश्वर चंन्द्रा, 252 सुरेेंन्द्र पटेल, ओम चंद साहू, दिलीप तेन्दुवे एवं समस्त स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।
कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब, सट्टा पर की कार्यवाही
