सारंगढ़। नगर के अग्रवाल समाज की सबसे वरिष्ठ महिला सुभाष केजरीवाल की मातु श्री ने आमजन को ठंडा पानी पिलाने के लिए फ्रीजर का उद्घाटन की है। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जन नंदकिशोर केजरीवाल, महेंद्र अग्रवाल, घनश्याम बंसल, रमेश केडिया, गोपाल केडिया, दिनेश धनानियां अध्यक्ष अग्रसेन सेवा संघ, डॉ. बरखूअग्रवाल के साथ गणमान्य अग्रवाल उपस्थित रहें। महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि- जल हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह हमारे स्वास्थ्य,सफाई, खाद्य सुरक्षा और वनस्पति के विकास के लिए आवश्यक है। जल बिना जीवन के आधार खतरे में आ सकता है। हमें जल के संरक्षण, जल संपादन की व्यवस्था और जल संबंधी जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि हम समृद्ध और सुखी जीवन जी सके।



