रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य अंडर 19 प्रतियोगिता का आयोजन आज 4 जुलाई से 9 जुलाई तक सीपत, बिलासपुर में किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच शारदा सिंह गहलोत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले की फुटबाल टीम भी हिस्सा ले रही है व उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेने रायगढ़ जिले के पंजीकृत खिलाडिय़ों का चयन हेतु जिला फुटबाल संघ की ओर से ट्रायल लिया गया था। ट्रायल के पश्चात वंडर ब्वॉयज के 5 मूविंग स्टार के 4 दा एकेडमी के 1 यूथ क्लब के 5 एवं यंग ब्वॉयज के 3 खिलाडियों का चयन किया गया है। वहीं प्रतियोगिता में पहला मैच 5 जुलाई को होना है। आज 4 जुलाई को टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुई। रायगढ़ जिले की टीम के लिए प्रशिक्षक जेम्स वर्गीज एवं मैनेजर के रूप में शारदा सिंह गहलोत को नियुक्त किया गया है। रायगढ़ जिले की टीम का पहला मैच रायपुर जिला की टीम के साथ होना है जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी सचिव, संजय सिंह ठाकुर राजेश चौहान जफरुल्लाह सिद्दीकी, विजय गुप्ता, सत्या हेमंत,शैलू, विजय संतोष यादव, संजय शुक्ला, आकाश, दीपक, सचिन, मयंक नौशाद, वीरेंद्र, विश्वजीत ने टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए व खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनाएं दी।