जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम मेहंदी में तेज रफ्तार सवारी बस ने दो बाइक को जोरदार ठोकर मारी है। हादसे में पति-पत्नी और एक युवक की मौत हुई है, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची हुई है। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव को सडक़ में रखकर चक्काजाम कर रहे हैं, जिससे बिलासपुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग बाधित हुआ है। पुलिस टीम तैनात है, वहीं मौके पर तनाव की स्थिति निर्मित है। जानकारी के अनुसार, श्री साईं बस पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रही थी, तभी मेहंदी गांव के पास बस ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक में सवार पति-पत्नी और दूसरे बाइक में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर हैं, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।
सडक़ हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर
घटना स्थल पर तनाव की स्थिति, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
