धरमजयगढ़। कापू के सोनपुर गांव में पति-पत्नी पहले एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया, फिर खाना पकाने की बात को लेकर दोनों में इस कदर विवाद हुआ कि पति ने डंडे से ऐसा पीटाई किया की उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर के कोटवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रामरतन मांझी पिता शनिराम मांझी 65 साल सोनपुर का निवासी है। जो विगत 12 जून की शाम को उसने अपनी पत्नी बसंती बाई के साथ घर में ही बैठकर शराब का सेवन किया, फिर कुछ देर बाद रामरतन ने उससे खाना मांगा तो उसकी पत्नी ने बोली कि खाना नहीं बना है, जिसको लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। इस दौरान इनका विवाद इस कदर बढ़ा कि रामरतन ने घर में रखे डंडे से बसंती बाई पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। जिससे बसंती के सिर कंधा के अलावा शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण उसके शरीर से काफी मात्रा में खुन निकल गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ऐसे में 13 जून को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार करते हुए उसके शव को अस्पताल भेजा, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए आरोप पति को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।
खाना पकाने की बात पर पत्नी को डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
