रायगढ़। तहसीलदार की कार से स्कूटी में हल्की ठोकर लगते ही युवक ने पहले तो जमकर गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट करते हुए तहसीलदार दंपत्ति का मोबाइल भी छीन लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को तहसीलदार लोमस मिरी अपनी पत्नी के साथ बच्ची को ट्यूशन छोडऩे के लिए कार से जिला पंचायत के पिछे छोटे अतरमुड़ा गया था। जहां शाम करीब पांच बजे वापस आने के लिए अपनी कार को बैक कर रहा था, इस दौरान पीछे खड़ी एक स्कूटी से कार टकरा गई, जिससे स्कूटी गिर गया। इसी दौरान स्कूटी मालिक राज शर्मा पिता गौरीशंकर शर्मा वहां आ गया और दोनों पिता-पुत्र तहसीलदार लोमस मिरी हुज्जतबाजी करते हुए मारपीट शुरू कर दिया।
इस दौरान तहसीलदार की पत्नी अपनी मोबाईल से इसका वीडियो बनाने लगी, जिसे देख आरोपी पिता-पुत्र और आग बबुला हो गए और दोनों की मोबाइल को छीन लिया। इस घटना से पीडि़त तहसीलदार लोमस मिरी इसकी सूचना एसडीएम प्रवीण तिवारी को दिया, जिससे एसडीएम सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वहां बीच-बचाव करते हुए चक्रधरनगर थाना पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराया। जिससे चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी राज शर्मा और गौरीशंकर शर्मा के खिलाफ धारा 294, 506,323, 334, 34, 3, 2, 5, के तहत अपराध दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी पहुंचे थाना
गुरुवार शाम को तहसीलदार से मारपीट व हुज्जतबाजी की सूचना मिलते ही एसपी दिब्यांग पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी थाना पहुंच गए और घटना की पूरी जानकारी लेते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
तहसीलदार से हुज्जतबाजी करना पिता-पुत्र को पड़ा महंगा
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार



