रायगढ़। जनहित के क्षेत्र में अग्रणी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विगत 5 जून से 11 जून तक पर्यावरण सप्ताह बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी जेसी सुमन दत्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर जाकर पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण के साथ संरक्षण का संकल्प
संस्था के सदस्यों ने अभिनव पहल करते हुए उन स्थानों पर केवल पौधारोपण नहीं किया बल्कि उस स्थान पर जहां यह पौधे लगाए गए हैं उनके स्वामी तथा कर्मचारियों से संकल्प भी करवाया गया है वे पौधों को बड़ा होने तक सहेज कर रखेंगे। ताकि जब बड़े होकर विशाल वृक्ष बन जाए तो समाज और दुनिया के काम आ सकें।
समयानुसार किया जाता है पौधारोपण
मीडिया प्रभारी सुमन दत्ता का कहना है कि वर्तमान समय में प्रदूषण का स्तर कितना अधिक बढ़ चुका है। विशेष कर हमारे रायगढ़ शहर में जोकि पूरे भारत में औद्योगिक शहर के नाम से विख्यात है। हमारे यहां बहुत सारी औद्योगिक गाडिय़ां होने के कारण एक तरफ आम आदमी की भौतिक तरक्की जरूरी हो रही है एवं यह अत्यंत आवश्यक भी है, परंतु इसके साथ ही साथ हमें यह भी ध्यान रखना पड़ेगा यदि हम अपने वातावरण में अधिक पेड़ पौधे लगाकर उसको सुरक्षित नहीं रखेंगे तो आने वाले समय में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे और अनेक प्रकार के गंभीर दुष्परिणामों कभी हमें सामना करना पड़ेगा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर संस्था द्वारा समय-समय पर अनेक स्थानों पर पौधारोपण किया जाता है और साथ ही उनको सहज पर रखने पर भी ध्यान दिया जाता है।
समर्पित हैं जेसी के सदस्यगण
वहीं संस्था के सचिव जेसी सुमित बट्टीमार एवं अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल द्वारा यह निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि समय-समय पर संस्था द्वारा जन उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहे, उक्त पर्यावरण सप्ताह में संस्था के सभी सदस्यों में बढ़-चढक़र भाग लिया एवं संकल्प लिया कि वह समय-समय पर पौधारोपण एवं जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी करते हुए समाज एवं विश्व को रहने लायक बेहतर स्थान बनाने में पूरी सहायता करेंगे।
सप्ताह के प्रत्येक दिन किया गया पौधारोपण
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मौके पर सप्ताह के प्रत्येक दिन साथ अलग-अलग जगह पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें प्रथम दिन जेसी सुनील अग्रवाल के कोटरा पाली स्थित पेट्रोल पंप जोकि संस्था द्वारा चलाए जा रहे क्लीन एंड ग्रीन रायगढ़ के प्रोग्राम डायरेक्टर भी हैं, दूसरे दिन जेसी रजत अग्रवाल के उर्दना स्थित तिरुपति पेट्रोल पंप, तीसरे दिन पार्क सिटी कॉलोनी कबीर चौक, चौथे दिन चैतन्य नगर कॉलोनी, जगतपुर ढिमरापुर रोड, पांचवें दिन जेसी विक्रम अग्रवाल के केमिकल प्लांट पटेल पाली, छठवें दिन जेसी पंकज बंसल के बालाजी एग्रो केसला में, तथा अंतिम दिन संस्था के पास्ट प्रेसिडेंट जेसी पंकज अग्रवाल के नंदेली स्थित पार्थ राइस मिल में जाकर पौधारोपण किया गया।
जेसीआई रायगढ़ सिटी ने पूरे धूमधाम से मनाया पर्यावरण सप्ताह
अनेक स्थानों में किए छाए व फलदार पौधे का रोपण
