रायगढ़। एक ट्रैक्टर चालक ने वाहन को तेज गति से चलाते हुए बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, इससे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के दर्रामुड़ा निवासी मोहन केंवट (55 वर्ष), उसका बेटा श्यामलाल केंवट (35 वर्ष) और दोस्त उसत राम (55 वर्ष) रविवार को सुबह इलाज कराने के लिए पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम कोतासुरा वैद्य के पास जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब 10 बजे के आसपास वे तिलगी मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से एक टै्रक्टर चालक ने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और इन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार तीनों सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरे और ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गया। इससे मोहन केंवट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्यामलाल और उसत राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक वाहन छोडकऱ फरार हो गया। ऐसे में इसकी सूचना पुसौर थाना को दी गई, इससे पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बेकाबू टै्रक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर



