रायगढ़। समर कैंप के दौरान प्रधान पाठिका बच्चों को पुसौर के बोरोडीपा चौक में यातायात की जानकारी दे रही थी। इस दौरान तेज गति से आ रहे कार चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे शिक्षिका सहित चार छात्र-छात्राएं घायल हो गए। हालांकि छात्रों को हल्की चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी हो गई, लेकिन शिक्षिका को गंभीर चोट लगने से रायगढ़ रेफर किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लाक के सरकारी स्कूलों में भी समर कैम्प के तहत बच्चों को नवाचार सिखाया जा रहा है। ऐसे में बुधवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे प्राथमिक शाला बोरोडिपा की प्रधान पाठिका देवमति भोय दर्जनभर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दे रही थी।
इस दौरान बोरोडिपा चौक में कोंड़ातराई की तरफ से तेज और लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए एक व्यक्ति आया और इनको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चार बच्चों सहित प्रधान पाठिका घायल हो गई। जिससे घटना स्थल पर घायलों की चीख चीत्कार मच गई। वहीं इस दुर्घटना में प्रधान पाठिका देवमति भोय के साथ छात्रा तनिषा धोबा, भूमिका यादव, सोम पुरी और निसार मेहर घायल हैं। साथ ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को उपचार के लिए पुसौर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला हेड मास्टर देवमति भोय की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे उसे अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही पुसौर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बेकाबू कार ने प्रधान पाठिका व छात्रों को मारी ठोकर
समर कैंप में बोरोडीपा चौक में दे रही थी यातायात की जानकारी
