सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत बेंगची में श्री शिव महापुराण कथा का पूजन एवं कार्यक्रम चल रहा है तथा व्यास राधे प्रिय देवी (वृंदावन वाले) के मुखारविंद से भक्तगण कथा का रसपान कर रहे हैं 26 /05/2024 रविवार जेष्ट कृष्ण पक्ष तीन को भव्य कलश यात्रा ग्राम बेंगची से पड़ोसी गांव खिचरीमें पानी भरने गए पानी भरने गए 1100 माताओ बहनों ने कलश यात्रा में भाग लेकर पुण्य के भागी बने कलश यात्रा में बरमकेला ब्लाक के प्रसिद्ध कीर्तन पार्टी प्रधानपुर का अहम भूमिका रहा देवी राधे प्रिया जी को रथ गाड़ी में बिठाकर कलश यात्रा में पानी भरने गए थे सुंदर ध्वनि के साथ उत्साह पूर्वक फटाका फोड़ते हुए भव्य कलश यात्रा का समापन भंडारे के साथ हुआ 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के इस पावन अवसर पर प्रथम दिवस पर सुश्री राधे प्रिय देवी जी ने कथा के शुभारंभ के अवसर पर ओम नम: शिवाय के मधुर संगीत के साथ शुरुआत करते हुए सभी भक्तों का भोलेनाथ के भक्ति में मंत्र मुक्तध करते हुए सभी भक्तगण को भोलेनाथ के गुणों के बारे में वर्णन करते हुए कथा का रसपान कराया श्री शिव महापुराण कथा आयोजक श्री राम युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी है एवं आचार्य पंडित श्री ओम प्रकाश पाणिग्रही जी हैं यह कथा 3/ 5/ 2024 तक चलेगा आप सभी कथा का रसपान करने समस्त परिवार पधार कर जीवन को धन्य बनावे बेंगची गांव के आसपास के दर्जनों गांव के श्रद्धालु जान इस कथा का रसपान करने आ रहे हैं।
श्री शिव महापुराण कथा का ग्राम बेंगची में भव्य आयोजन

By
lochan Gupta
