सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अति .पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में 21 सितंबर 24 को मुखबीर की सुचना पर 2 अलगअलग प्रकरणों में कुल 17 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 1 पुरुष एवं 2 महिला के साथ कुल 3 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। 21 सितंबर को शाम करीबन 17 30 बजे घटना स्थल ग्राम कंचनपुर बेरियर के पास ओडिसा से छग की ओर आ रहे आरोपी प्रदीप कुमार पाल पिता ज्ञान सिंह पाल उम्र 30 वर्श सा. भगौतापुर कैनी पोष्ट नारा था मंझनपुर जिला कौशांबी (उप्र) के कब्जा से कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, एक मोबाईल फोन कुल कीमती 55 हजार रु. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
एक अन्य प्रकरण में 21 सितंबर 24 को शाम करीबन 17:35 बजे घटना स्थल ग्राम कंचनपुर बेरियर के पास ओडिसा राज्य से छग की ओर आ रहे आरोपी संजना साहू पति नारायण साहू उम्र 30 वर्ष साकिन अड़भार बिजली ऑफिस के पास, पुलिस चौकी अड़भार, थाना मालखरौदा जिला सक्ती छग सुलोचना गुप्ता पति स्व. दुर्गेश गुप्ता उम्र 48 वर्ष साकिन पोता थाना माल खरौदा जिला सक्ति छग के कब्जा से कुल 7 किग्रा मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त एक लाल रंग का हीरो मेस्ट्री (स्कुटी) तथा एक मोबाईल फोन को कुल कीमती 60 हजार रू. जप्तकर आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम कर आरोपीयानों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है प्रकरण के आरोपियों को आज दिनांक 22 सितंबर 24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार धारी, स.उ.नि. कलीराम कुर्रे, सावित्री कोर्राम, प्र.आर. भुवनेश्वर पण्डा, सुरेन्द्र सिदार, आरक्षक श्रवण टण्डन, राजकुमार साव, अमृत केंवट दिलीप साहा, प्यारेलाल साहु का सराहनीय योगदान रहा।
2 प्रकरण में 17 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त
