रायगढ़। शनिवार 25 मई को जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा एरायगढ़ में विश्वविद्यालय के कुल पुरुष शहीद नंदकुमार पटेल जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के डायरेक्टरएचेयरमैन एप्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे पुण्य स्मरण करते हुए सम्मान जनक विनम्र श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर जानकी कॉलेज के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल, चेयरमैन शिरीष सारडा, प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी एप्रो सुजाता दाश, प्रो सीताराम कैवत्र्य, दिनेश पटेल, श्रीमती शांति महंत, श्रीमती प्रतिभा पटेलए सुजीत पाण्डेय सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही।
जानकी कॉलेज में मनाई गई शहीद नंदकुमार पटेल की पुण्य तिथि

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
