जशपुर। आत्महत्या की नियत से युवक दो घंटे से आम के पेड़ में चढ़ कर अपने गले में फांसी का फंदा डालकर बैठा था। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 21 मई की दोपहर 02.30 बजे ग्राम खुखरापाठ माधवा निवासी एक 24 वर्षीय युवक किसी कारणवश आत्महत्या की नियत से गांव में ही एक आम के पेड़ में 30 से 40 फिट की ऊंचाई में चढक़र अपने गले में फांसी का फंदा डाला हुआ था, परिजनों व ग्राम वासियों द्वारा समझाने पर भी नहीं मान रहा था, सूचना पर चौकी मनोरा से प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक जगजीवन यादव व रविंद्र पैंकरा मौके पर पहुंच युवक को आत्म हत्या करने से रोकते हुए लगातार दो घंटे तक समझाते रहे। पुलिस के लगातार समझाने पर युवक मान गया और अपने गले से फांसी का फंदा निकालकर पेड़ से नीचे सकुशल उतारा गया एवं पुलिस द्वारा उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही काउंसलिंग हेतु सलाह दी गई है।
आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचाया
मामला मनोरा चौकी के ग्राम खुखरापाठ मधवा का

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
