जशपुरनगर। आज अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ (भा.प्र.से.) के द्वारा अपने जशपुर प्रवास के दौरान,थाना सिटी कोतवाली जशपुर का भ्रमण कर, निरीक्षण किया गया, इस दौरान अपर मुख्य सचिव के द्वारा थाने के डिजिटल कार्य व नवीन कानून के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव(गृह व जेल) मनोज पिंगुआ के द्वारा थाने में सी. सी. टी. एन.एस. (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) पोर्टल पर दर्ज एफ. आई. आर. जैसे थाने में दर्ज अन्य डाटा एंट्री की स्थिति,व ई साक्ष्य में एंट्री, ई समन तामिली की स्थिति का भी जायजा लिया गया, साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा आम नागरिकों के उपयोग हेतु बनाए गए समाधान ऐप, कर्मयोगी व ‘आई गोट’ ऐप के इंस्टॉलेशन की स्थिति व उनके उपयोग के संबंध में भी जानकारी ली गई तथा आम नागरिकों हेतु उक्त ऐप के व्यापक प्रसार प्रसार कर, उसकी महत्ता बताते हुए, उक्त ऐप जैसे समाधान, कर्मयोगी, व ‘आई गोट’ ऐप को अधिक से अधिक इंस्टॉलेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया व नवीन कानून की क्रियान्वन की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
अपर मुख्य सचिव गृह व जेल के द्वारा निरीक्षण उपरांत, सिटी कोतवाली जशपुर की कार्यप्रणाली व समग्र स्थिति को संतोष जनक एवं बेहतर पाया गया। उनके द्वारा थाने में उपलब्ध संसाधनों के उचित उपयोग व सुव्यवस्थित रिकॉर्ड संधारण की सराहना की गई। यहां यह बताना आवश्यक है कि उक्त समाधान, कर्मयोगी व ‘आई गोट’ जैसे ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा आम नागरिकों के सहयोग हेतु बनाए गए हैं, जिससे कि आम नागरिक को उक्त ऐप की सहायता से, घर बैठे ही अपने किए गए, एफ आई आर में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट मिल सकती है, गुम इंसान, अज्ञात शवों के संबंध में जानकारी मिल सकती है, साथ ही ऑनलाइल शिकायत दर्ज कर सकते हैं व किरायेदारों का सत्यापन भी कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीओपी जशपुर चंद्र शेखर परमा जशपुर, डिप्टी कलेक्टर ओम द्विवेदी, एस डी एम ओंकार यादव, जेल अधीक्षक एस. एल ठाकुर सहित पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने किया सिटी कोतवाली का भ्रमण
थाने के डिजिटल कार्य, सहित नवीन कानून के क्रियान्वयन की समीक्षा की
